Q.1 राष्ट्रपति जी द्वारा एसटी/एससी एक्ट को स्वीकृति कब प्रदान की गई थी?
Q.2 अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के तहत अपराध तभी माना जायेगा, तब वह अपराध अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति के सदस्य के प्रति निम्न के द्वारा किया है।
Q.3 ‘‘क‘‘ जो अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति का सदस्य नहीं है। एक अनुसूचित जाति के सदस्य को घृणात्मक पदार्थ खाने के लिए मजबूर करता है, उसका कृत्य अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के तहत दण्डनीय है-
Q.4 अनूसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 में अत्याचार के अपराधों के लिए दण्ड के प्रावधान किस अध्याय में किए गए हैं।
Q.5 अनुसूचित जाति के सदस्य को अनुसूचित जनजाति के सदस्य ने सड़ा हुआ खाना जिससे बदबू आ रही थी, खाने के लिए मजबूर किया तथा उसे नंगा करके गाँव में घुमाया उसे निम्न अधिनियम के तहत् दण्डित किया जायेगा।
Q.6 एससी / एसटी के सदस्य द्वारा उपयोग किए जा रहे किसी जलाशय के पनि को दूषित करने वाले व्यक्ति को कितना दण्ड मिल सकता हैं?
Q.7 ‘‘क‘‘ जो अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति का सदस्य नहीं है ‘‘ख‘‘ को जो कि अनुसूचित जाति का सदस्य है, बेगार करने के लिए विवश करता है, वह अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत निम्नांकित में से किस कारावास से दण्डित किया जा सकेगा?
Q.8 संविधान के किस अनुच्छेद मे अनुसूचित जनजाति का वर्णन हैं?
Q.9 एसटी/एससी अधिनियम किस राज्य मे लागू नहीं होता हैं?
Q.10 यदि कोई व्यक्ति अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति का सदस्य न होते हुए किसी अनुसूचित जाति या जनजाति के सदस्य को किसी ऐसे अपराध के लिए जो मृत्युदण्ड से दण्डनीय है, सिद्धदोष करवाने हेतु कोई मिथ्या साक्ष्य देगा या गढे़गा, जिसके फलस्वरूप अनुसूचित जाति या जनजाति के व्यक्ति का दोषसिद्धि होना संभाव्य है- वह दण्डनीय होगा-
Q.11 एससी / एसटी अधिनियम के अंतर्गत विशेष न्यायालय की स्थापना कौन करता हैं?
Q.12 यदि कोई सवर्ण जाति का व्यक्ति किसी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के व्यक्ति को जाति सूचक शब्दों से सार्वजनिक स्थान होटल पर उसका अपमान करने के आशय से या अभित्रस्त करने के आशय से पुकारता है, तो उसे निम्न दण्ड से दण्डित किया जा सकेगा-
Q.13 सदभावपूर्ण तरीके से की गई कार्यवाही जो एसटीएससी अधिनियम के अधीन रहकर की गई हो के लिए संरक्षण किस धारा मे वर्णित हैं?
Q.14 एससी / एसटी अधिनियम के तहत अपराध के दोषी व्यक्ति पर दण्ड प्रक्रिया सहिता की धारा 360 या अपराधी परिवीक्षा अधिनियम के उपबंध लागू नहीं होंगे, यदि अपराधी की उम्र ?
Q.15 एससी / एसटी अधिनियम से संबन्धित नियम बनाने का अधिकार किसके पास हैं?
Q.16 अनुसूचित जति एवं जनजाति अधिनियम के तहत अपराध के लिए अधिकतम सजा क्या निर्धारित हैं?
Q.17 एससी / एसटी अधिनियम के अंतर्गत अगर कोई व्यक्ति दोबारा अपराध करता हैं तो न्यूनतम सजा क्या होगी?
Q.18 कोई भी व्यक्ति जो अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति का सदस्य नहीं है, वह अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के किसी निर्दोष सदस्य को दोषसिद्धि कराने के उद्देश्य से मृत्युदण्ड से दण्डनीय अपराध के लिए झूठी गवाही देगा और जिसके फलस्वरूप उसे फाँसी दी जाती है, तो वह दण्डनीय होगा।
Q.19 संविधान के किस अनुच्छे मे अनुसूचित जाती का वर्णन हैं?
Q.20 एससी / एसटी के किसी व्यक्ति के प्रति अत्याचार अपराध के दोषी वयस्क व्यक्ति को परख अवधि पर
Q.21 अनुसूचित जाती एवं जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत किन न्यायालयों को “विशेष न्यायालय” का दर्जा दिया जा हैं?
Q.22 अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 की धारा 3(2) के तहत अभियुक्त अग्नि या विस्फोटक पदार्थ द्वारा विष्टि करता है तो उस पर कितना दण्ड अधिरोपित किया जाएगा?
Q.23 अनुसूचित जाती और अनुसूचित जनजाति 1989 का क्रमांक क्या हैं?
Q.24 एससी / एसटी अधिनियम मे शासन के कर्तव्य को किस धारा मे वर्णित किया गया हैं?
Q.25 “किसी SC/ST के व्यक्ति के स्वामित्व या आवंटित किसी भूमि को हस्तांतरित करा देना या अधिभोग करना” यह अपराध किस धारा मे वर्णित हैं?
Q.26 अत्याचार निवारण के लिए राज्य शासन “विशेष न्यायालय” का गठन निम्न धारा के अंतर्गत करेगा।
Q.27 छुआ छूत के आधार पर अस्पताल आदि मे व्यक्तियों को प्रवेश देने से इंकार करने पर दण्ड का प्रावधान किस धारा मे वर्णित हैं?
Q.28 अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के अधीन मृत्युदण्ड का प्रावधान किया गया है।
Q.29 एससी / एसटी अधिनियम के अंतर्गत किस धारा मे व्यक्ति का निष्कासन बताया गया हैं?
Q.30 एसटी/एससी एक्ट कब लागू किया गया था?
Q.31 धारा 3 मे वर्णित अपराध के लिए कम से कम कितने समय की सजा मिल सकती हैं?