करेंट अफेयर्स सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
सामान्य ज्ञान प्रश्न (अन्य)

राजस्थान जीके मॉक टेस्ट (Rajasthan GK Mock Test In Hindi)

Time left:

Q.1 दुर्लभ वनस्पतियों के लिये प्रसिद्ध सीतामाता अभयारण्य निम्न में से किस जिले से संबंधित है ?

Q.2 राजस्थान के कौनसे दो अभ्यारण्य बाघ परियोजना के अंतर्गत शामिल किये जाते है ?

Q.3 भवाई जाति निवास करती है-

Q.4 लोक सूचना अधिकारी द्वारा समय पर सूचना उपलब्ध नहीं कराने पर उसके विरूद्ध अपील की जा सकती है:

Q.5 राजस्थान के किस क्षेत्र में तापान्तर सर्वाधिक होता है ?

Q.6 गंगनहर ने किस जिले के शुष्क भागों को फलां के उद्यान व खाद्यान भंडार में बदल दिया है ?

Q.7 राजस्थान की वह कौनसी एक नदी है , जो कर्क रेखा को पार करती है -

Q.8 यदि किसी राज्य में राज्यलोक सेवा का गठन करना है तो आयोग का गठन किस के द्वारा किया जायेगा -

Q.9 नया " अन्तर्देशीय आधान डिपों " निकट भविष्य में राजस्थान में कहां स्थापित होगा ?

Q.10 बांकली एवं बीठन बांध किस जिले में स्थित हैं ?

Q.11 राजस्थान में मुस्लिम सम्प्रदाय का सबसे बड़ा उर्स का मेला कहां आयोजित किया जाता है -

Q.12 श्री रामदेव पशु मेला मे मुख्यतः कौनसी गौ नस्ल का क्रय - विक्रय किया जाता है ?

Q.13 सिंचाई परियोजना जिसमें आदिवासी कृषकों को अत्यधिक लाभ होगा , है -

Q.14 अंता स्थान किस जिले में स्थित है जहां राजस्थान राज्य विद्युत निगम लिमिटेड का ताप - विद्युत गृह स्थित है ?

Q.15 विश्नोई सम्प्रदाय के 29 नियमों में कौनसा नियम शामिल नहीं है ?

Q.16 वह वाद्य जो आम या फरास की लकड़ी के घेरे पर भैंसे की खाल मंढकर बनाया जाती है तथा जिसे लकड़ी के मोटे डंडों से बजाया जाता है ?

Q.17 निम्न में से कालबेलिया जाति द्वारा किस वाद्ययंत्र को नहीं बजाया जाता है ?

Q.18 इंदिरा गांधी नहर परियोजना क्षेत्र में क्लोनल नर्सरियों जिन जिलों में स्थापित की जा रही हैं , वे जिले है :

Q.19 राजस्थान लोक सेवा आयोग के प्रथम अध्यक्ष थे ?

Q.20 कोटा सहित राज्य के 5 जिलों में फेला चम्बल नदी पर स्थित जवाहर सागर अभ्यारण्य जो राष्ट्र का सबसे लम्बा अभ्यारण्य है कि स्थापना हुई ?

Rajasthan GK Online Mock Test in Hindi (Raj GK Online Test 2024)

राजस्थान सामान्य ज्ञान मॉक टेस्ट (Rajasthan online GK Mock Test) एक महत्वपूर्ण और उपयुक्त तैयारी स्रोत है जो विशेष रूप से राजस्थान राज्य की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए बनाया गया है। यह online Rajasthan GK Mock Test 2023 परीक्षा के लिए प्रशिक्षण ले रहे छात्रों को राजस्थान राज्य के इतिहास, सांस्कृतिक विरासत, भूगोल, अर्थव्यवस्था, राजनीतिक प्रक्रियाओं और सामाजिक पहलुओं पर विशेष ज्ञान प्रदान करती है। इस Rajasthan GK Mock Test के माध्यम से आप राजस्थान पुलिस GK कि तैयारी कर सकते है |

यह Raj GK Mock Test हिंदी भाषा में आयोजित की जाती है, ताकि छात्र संबंधित विषयों को आसानी से समझ सकें और अच्छे अंक प्राप्त कर सकें। परीक्षण में शामिल प्रश्न राजस्थान के प्रमुख परीक्षा पैटर्न के अनुसार डिज़ाइन किए गए हैं और प्रत्येक प्रश्न की विशेषज्ञों द्वारा जांच की जाती है ताकि छात्रों को सटीक और वैध ज्ञान प्राप्त हो सके। 

यह राजस्थान सामान्य ज्ञान मॉक टेस्ट छात्रों को उनकी परीक्षा की तैयारी में सुधार करने और अधिक विशेषज्ञता हासिल करने में मदद करता है जिससे उन्हें अपना आत्मविश्वास बढ़ाने और परीक्षा में सफल होने के लिए आवश्यक सामग्री मिलती है। यह वास्तविक परीक्षा माहौल में अभ्यास करने का एक अच्छा माध्यम है जो छात्रों को अपनी तैयारी को स्वीकार्य स्तर तक ले जाने में मदद करता है।