करेंट अफेयर्स सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
सामान्य ज्ञान प्रश्न (अन्य)

दिशा और दूरी सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर (Direction Reasoning Questions and Answers In Hindi)

Q.1 किसी बिंदु p से आरंभ करते हुए सुजीत 20 मीटर दक्षिण की ओर चलता है वह फिर बाईं और मूड जाता है और 30 मीटर चलता है इसके बाद पुनः बाई ओर मुड़कर 20 मीटर चलता है फिर वह अपने l बाय ओर मुड़कर 40 मीटर की दूरी तय करके बिंदु Q पर पहुंच जाता है बताइए कि बिंदु Q बिंदु p से किस दिशा में और कितनी दूरी पर है ?