करेंट अफेयर्स सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
सामान्य ज्ञान प्रश्न (अन्य)

सीसीसी ऑनलाइन टेस्ट (CCC Online Test In Hindi)

Time left:

Q.1 क्रेडिट और डेबिट कार्ड में कितने अंक होते हैं?

Q.2 …………..बार-बार प्रयुक्तं कमांडों को ईजी एक्सेस उपलब्ध कराता है।……………

Q.3 कम्प्यूटर प्रयोक्ता जो कम्प्यूटर व्यावसायिक नहीं है, उन्हे कभी-कभी…….कहते है।

Q.4 निम्नलिखित में से कौन-सा एक वेब ब्राउजर है?

Q.5 PC पर टाइपिंग करते समय दो शब्दों के बीच जगह छोडने के लिए……नामक की दबानी पडती है।

Q.6 भारत मे क्रेडिट कार्ड शुरू करने वाला पहला बैंक कौन-सा था?

Q.7 एक माइक्रोप्रोसेसर आधारित कम्प्यूटिंग डिवाइस है।

Q.8 ऑपरेटिंग सिस्टम और युटिलिटी प्रोग्राम सॉफ्टवेयर के उस वर्ग के है, जिन्हे…….कहा जाता है।

Q.9 MIS का फुल फॉर्म क्या होता है?

Q.10 Twitter के फाउंडर कौन है?

Q.11 कंप्यूटर का हिन्दी नाम क्या है?

Q.12 विद्युत रूप से संदेस और फाइले भेजना और प्राप्त करना……. कहलाता है ।

Q.13 बायजू के संस्थापक

Q.14 बेस 16 में संखाओ को कहा जाता है?

Q.15 Paste Special के लिए शॉर्टकट की क्या होती है?

Q.16 जब आप वर्ड आरंभ करते है, तो दिखने वाला नया डाक्युमेंट …….पर आधारित होता है?

Q.17 VGA का फूल फ़ार्म क्या है?

Q.18 Calc में डिलीट सेल के लिए किस शार्टकट की क्या प्रयोग करते है?

Q.19 FTP का फुल फॉर्म क्या होता है?

Q.20 कंप्यूटर के आविष्कारक कौन हैं?