करेंट अफेयर्स सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
सामान्य ज्ञान प्रश्न (अन्य)

हिंदी साहित्य सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी (Hindi Sahitya GK Quiz In Hindi)

Time left:

Q.1 नर की और नल की गति एके करि जोय | जेतो नीचो हे चले तेतो ऊँचो होय || प्रस्तुत पंक्ति के रचयिता हैं?

Q.2 हिन्दी साहित्य के आरंभिक काल को आचार्य रामचन्द्र शुक्ल ने क्या कहा है ?

Q.3 वीरगाथा काल का कवि नहीं है ?

Q.4 अबला जीवन हाय तुम्हारी यही कहानी, आँचल में है दूध और आँखों में पानी | उपर्युक्त पंक्तियाँ किस काव्य की हैं ?

Q.5 निम्नलिखित में सबसे पहले अपनी आत्मकथा हिन्दी में किसने लिखी ?

Q.6 अतीत के चलचित्र' के रचयिता हैं

Q.7 तितली' किसकी रचना है ?

Q.8 चिंतामणि' के रचयिता हैं?

Q.9 सखि वे मुझसे कह कर जाते | प्रस्तुत पंक्ति के रचयिता हैं

Q.10 कटकटान कपि कुंजर भारी | दहुभुजदंड तमकि महिमारी || डोलत धरनि सभापद खसे| चले भाजि भय मारुत ग्रसे || प्रस्तुत पंकित्यों के रचयिता हैं?

Q.11 पल्लव' के रचयिता हैं?

Q.12 पृथ्वीराज रासो के रचनाकार हैं ?

Q.13 हम दीवानों की क्या हस्ती, है आज यहाँ कल वहाँ चले | मस्ती का आलम साथ चला, हम धूल उड़ाते जहाँ चले || प्रस्तुत पंक्तियों के रचयिता हैं?

Q.14 जनमेजय का नागयज्ञ' किसकी कृति है ?

Q.15 वीरगाथा काल के सर्वश्रेष्ठ कवि माने जाते हैं?

Q.16 हिन्दी कविता को छंदों की परिधि से मुक्त करानेवाले थे?

Q.17 हिमालय के आँगन में उसे प्रथम किरणों का देउपहार, उषा ने हँस अभिवादन किया और पहनाया हीरे का हार | प्रस्तुत पंक्तियों के रचयिता हैं

Q.18 कबीरदास की भाषा थी?

Q.19 शिवा बावनी' के रचनाकार हैं?

Q.20 नयन जो देखा कमल-सा निरमल नीर सरीर | हंसत जो देखा हंस भा दसन नगहीर || प्रस्तुत पंक्तियों के रचयिता हैं?